राहुल गांधी द्वारा भाजपा को सपोर्ट करने की अपील का एडिटेड वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 13 जून 2024, 11h57
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर 20 मई 2024 को पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "अथ राहुल गांही कथा."
वीडियो में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है, "ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और 'इंडिया' अलायंस, जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है. और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं, जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रहे हैं."
राहुल आगे कहते हैं, "कांग्रेस पार्टी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, नरेंद्र मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए, नरेंद्र मोदी जी के बटन को दबाइए."
वीडियो के ऊपर लिखा है, "ज़रूर देखें, राहुल गांधी की ओर से बहुत ज़रूरी और अंतिम सन्देश."
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया.
हालांकि यह वीडियो एडिटेड है जिसे राहुल गांधी के बयान के अलग-अलग हिस्सों को काट -छांट कर बनाया गया है.
एडिटेड वीडियो
एएफ़पी ने वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो वीडियो का असली और लम्बा वर्ज़न राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए, कांग्रेस के साथ आइए, हाथ का बटन दबाइए."
नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर मौजूद असली वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना की गई है.
वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और मतदाताओं से कांग्रेस का समर्थन करने का आग्रह किया है.
गांधी कहते हैं, 'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है.'
वो आगे कहते हैं, "एक तरफ़ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान को नष्ट कर रहे हैं. और दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी और 'इंडिया' अलायंस जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है."
इसके अतिरिक्त, असल वीडियो में वह कहते हैं, "कांग्रेस लाखों महिलाओं और युवाओं को करोड़पति बनाएगी." शेयर की जा रही वीडियो में 'कांग्रेस' शब्द को 'मोदी' शब्द से बदल दिया गया.
वहीं वीडियो के अंत में वह मतदाताओं से "कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें" और "संविधान बचाएं और हाथ का बटन दबाएं" की अपील करते हैं.
पूरी वीडियो में राहुल गांधी कहीं बीजेपी अथवा पीएम मोदी को सपोर्ट व वोट करने की अपील नहीं करते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी का यह वीडियो अपलोड किया जिसका शीर्षक था: "राहुल गांधी ने मतदाताओं से लोकसभा चुनावों से पहले संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का आग्रह किया (आर्काइव्ड लिंक)."
लोकसभा चुनाव से संबंधित कई गलत ख़बरों को एएफ़पी इससे पहले यहां फ़ैक्ट चेक कर चुका है.