
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के दावे से शेयर किया गया असंबंधित वीडियो
- प्रकाशित 17 जून 2024, 12h36
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक यूज़र ने 14 मई 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है, पिटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं, कारण बताया जा रहा है की स्वाति, मारलोना, संजय सबको CM बनना है और केजरीवाल अपनी राबड़ी को ही मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं बहुत जुतमपैजार बाकी है."
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने गयी तो केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने इस मामले में बिभव कुमार के ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज करवाया है. कुमार ने भी मालीवाल के ख़िलाफ़ काउंटर एफ़आईआर दर्ज करवाई है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

इस वीडियो को स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट का बताते हुए अनेक यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर यहां और X पर यहां शेयर किया है.
असंबंधित वीडियो
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंटरनेट पर मौजूद कई वीडियो मिले जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
वीडियो में मौजूद कैप्शन के मुताबिक मारपीट की यह घटना दिल्ली के तीस हज़ारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दो परिवारों के बीच हुई है.
12 मई 2024 को एक्स पर पोस्ट किया हुआ यही वीडियो मिला जिससे स्पष्ट होता है कि यह स्वाति मालीवाल की कथित घटना से सम्बंधित नहीं है क्योंकि वह घटना 13 मई 2024 को घटित हुई है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और X पर मौजूद असल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना की गई है.

एएफ़पी ने तीस हज़ारी कोर्ट के समीप सब्ज़ी मंडी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया तो वहां के प्रभारी ने दावे का खंडन करते हुए बताया, "यह घटना 9 मई 2024 को तीस हज़ारी कोर्ट फ़ैमिली मेडिएशन सेंटर में दो परिवारों के बीच हुई थी."
उन्होंने आगे बताया, "घटना को लेकर दोनों पक्षों के बयान के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. इसका स्वाति मालीवाल वाली घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है."
लोकसभा चुनाव से संबंधित गलत ख़बरों को एएफ़पी इससे पहले यहां फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
