बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव के पक्ष में वोटिंग की अपील करते सोनू सूद का वीडियो एडिटेड है

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि उन्होंने भोजपुरी अभिनेता और महागठबंधन के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव का समर्थन किया है. जबकि असली वीडियो सोनू सूद के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे एडिट कर इसके ऑडियो को "संभवतः एआई से बनाकर" शेयर किया गया है जिसे वॉयस-क्लोनिंग डिटेक्शन टूल ने भी एआई चिन्हित किया है.

वीडियो, जिसमें सोनू सूद को खेसारी लाल यादव के समर्थन में बयान देते दिखाया गया है, 28 अक्टूबर 2025 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "खेसारी लाल के सपोर्ट में आए सोनू सूद और क्या बोले उसके विरोधियों को."

वीडियो के पहले हिस्से में सोनू सूद कहते हैं: "मुझे पता चला कि खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, और कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं, आप कौन होते हैं किसी और के फैसले पर सवाल उठाने वाले? आपने अपना रास्ता चुना, और खेसारी ने अपना. वह सही जगह पर हैं. मैं खेसारी के साथ हूं, उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, और चाहता हूं कि वे जीतकर लोगों की मदद करें."

वीडियो के दूसरे हिस्से में एक वॉयसओवर आता है, जिसमें कहा गया है: "दोस्तों, जैसा आपने देखा, सोनू सूद ने खुले तौर पर खेसारी लाल यादव का समर्थन किया और कहा कि ‘चिंता मत करो, तुम जीतोगे.’ इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट में बताएं."

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिसमें एएफ़पी द्वारा लाल X मार्क जोड़ा गया है

यह वीडियो बिहार चुनाव से एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम और X पर इसी दावे से शेयर किया गया है. बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान होने हैं. इन चुनावों में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य वामपंथी दलों का महागठबंधन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)–जदयू गठबंधन के खिलाफ़ कड़ी टक्कर दे रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

इस चुनाव में मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि सोनू सूद को यादव का समर्थन करते हुए दिखाने वाला यह वीडियो स्पष्ट रूप से मैनिपुलेटेड लगता है.

वीडियो का ऑडियो सोनू सूद के होंठों की लिप सिंक से मेल नहीं खाता और उसमें कई जंप कट और एडिट दिखते हैं.

एएफ़पी ने वीडियो के पहले हिस्से से ऑडियो अलग कर उसे Hiya.com वॉयस-क्लोनिंग डिटेक्शन टूल (जो InVID-WeVerify नामक वेरिफ़िकेशन प्लगइन का हिस्सा है) के ज़रिये चेक किया. इस टूल ने निष्कर्ष दिया कि यह आवाज़ "बहुत संभव है कि एआई से बनाई गई हो".

Image
Hiya.com वॉइस डिटेक्शन टूल का परिणाम

आगे कीवर्ड सर्च में सोनू सूद के वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 अक्टूबर को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वही दृश्य हैं लेकिन ऑडियो अलग है. वीडियो में वो दयालुता और उदारता का संदेश दे रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

सूद को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सराहना मिलती रही है; उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार सहित कई इलाकों में फंसे हज़ारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में मदद की थी (आर्काइव्ड लिंक).

वह वीडियो में कहते हैं:  "किसी ने बहुत सुंदर बात कही है कि अगर आपके पास ज़रूरत से ज़्यादा है, तो बड़ी दीवारें नहीं बड़ी मेज़ बनाइए ताकि ज़्यादा लोग आपके साथ खा पायें."

"क्योंकि बांटने से बढ़ जाता है प्यार, और बांटने से घट जाता है गम. बदल जायेगी ये दुनिया अगर हाथ थाम लें हम और तुम.  इसलिए जब तेरे पास ज़रूरत से ज़्यादा हो, तो बांट के तो देख, बड़ी खुशियां किसी के साथ छांट के तो देख. फिर देख कैसे ये दुनिया बदलती है."

Image
गलत दावे की पोस्ट (बायें) और सोनू सूद के इंस्टाग्राम वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो में कहीं भी सूद ने खेसारी लाल यादव का ज़िक्र नहीं किया है और न ही बिहार चुनाव में उनके समर्थन की कोई बात कही है.

एएफ़पी इससे पहले भी ऐसे कई पोस्ट्स को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है, जिनमें मैनिपुलेटेड वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया था कि अभिनेताओं ने चुनाव में किसी पक्ष का समर्थन किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें