लोगों की बर्बर पिटाई का ये वीडियो सूडान नहीं इथियोपिया से है
प्रकाशित 23/05/2023 , 14:06
एक विचलित कर देने वाला वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हुए इसे भ्रामक दावों के साथ सूडान में चल रहे सैन्य संघर्ष से जोड़ा जा रहा है. दावा किया गया है कि मुख्यतः सुन्नी मुस्लिम आबादी वाले सूडान में लोग 'अपने' ही लोगों के साथ बर्बरता कर रहें हैं. हालांकि असल वीडियो इथियोपिया के गम्बेला में 2022 में हुई हिंसा का है. एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक सैनिकों ने वहां लोगों के घरों में जाकर उन्हें मारा था.