घायल बच्चों की ये तस्वीरें यूक्रेन युद्ध की नहीं, बल्कि सीरिया से हैं
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 11 मार्च 2022, 06h41
- 2 मिनट
- द्वारा Emilie BERAUD, Anuradha PRASAD, AFP फ्रांस, AFP अमेरीका
ट्विटर पर 26 फ़रवरी, 2022 को ये तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "#यूक्रेन#".
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां और यहां हिंदी कैप्शन के साथ; और यहां और यहां पंजाबी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर की गयी.
लेकिन ये दावे सही नहीं हैं.
पहली तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये BBC के एक आर्टिकल में मिली जिसके कैप्शन में सीरिया के पूर्वी घूटा में हवाई हमलों में नागरिकों के मारे जाने का ज़िक्र किया गया है.
तस्वीर में क्रेडिट देते हुए यूरोपीय प्रेसफोटो एजेंसी (EPA) का एक वॉटरमार्क भी लगा है. ये तस्वीर एजेंसी की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है जिसे नीचे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है.
EPA की इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मेसराबा, पूर्वी अल घौटा, सीरिया में 3 जनवरी 2018 को एक बम विस्फोट के बाद एक लड़की का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एरबीन और मेसराबा शहरों पर सीरियन सरकार की समर्थित सेनाओं के हवाई हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गये थे. EPA-EFE/ मोहम्मद बदरा."
दूसरी तस्वीर सीरिया में 2015 में हुई हिंसा से जुड़ी है जिसे AFP के फ़ोटोग्राफ़र एबीडी डोमनी ने खींची थी.
इसके कैप्शन में बताया गया है, "सीरिया के सरकारी बलों द्वारा 22 अगस्त, 2015 को राजधानी दमिश्क के पूर्व में बागियों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र डूमा में गोलीबारी किये जाने के बाद एक अस्पताल में एक घालय सीरियाई लड़की देखती हुई."
"निगरानी रखने वाले एक संगठन ने बताया कि 6 दिन पहले ही सरकार की बमबारी में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए जिसकी पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की गयी. और अब इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और करीब 200 लोग घायल हो गए या कहीं फसें रह गए. ABD DOUMANY / AFP."
इसपर AFP की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
नीचे इसका स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं.
AFP ने रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अन्य ग़लत दावों का फ़ैक्ट-चेक यहां किया है.