पीएम मोदी का पुराना वीडियो हालिया यूक्रेन दौरे के गलत दावे से शेयर किया गया

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव में एयरपोर्ट पर खुले में अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन का दौरा किया था. हालांकि यह वीडियो मोदी के पिछले साल जुलाई में किये गए अमेरिकी दौरे का है. इसका यूक्रेन से कोई सम्बन्ध नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूज़र ने 25 अगस्त 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "है विश्व के किसी भी देश के नेता की छाती में इतना दम -जहां दो देशों युक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा हो और वहां खुले में जाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर सकें."

वीडियो में एक हवाई जहाज के सामने से गुज़रता गाड़ियों का काफ़िला नज़र आ रहा है जिसकी एक गाड़ी में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकलकर वहां मौजूद समर्थकों से मिलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाई देते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट

यह क्लिप 23 अगस्त को पीएम मोदी के युद्धग्रस्त यूक्रेन के दौरे के बाद शेयर की गई; दौरे के दौरान मोदी ने कहा था कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की के साथ "शांति के लिए दृढ़ता से खड़े" हैं (आर्काइव्ड लिंक).

किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली यूक्रेन यात्रा मास्को में एक बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गले लगाकर मोदी द्वारा यूक्रेन को कथित तौर पर नाराज़ करने के ठीक एक महीने बाद की गई है. 

इसी तरह के दावे से यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया.

हालांकि वीडियो में मोदी को जून 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान समर्थकों का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है. 

न्यूयॉर्क यात्रा

गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हूबहू यही क्लिप 17 जुलाई, 2023 को X पर पोस्ट की हुई मिली (आर्काइव्ड लिंक).

आगे 20 जून, 2023 को भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गलत दावे से शेयर किये जा रहे क्लिप से मिलता-जुलता वीडियो मिला जिसमें कई समान दृश्य देखे जा सकते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क हवाईअड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत" शीर्षक वाले इस वीडियो में पीएम मोदी को वही कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है जो उन्होंने गलत दावे से शेयर किये जा रहे वीडियो में पहना हुआ है.

नीचे गलत दावे से शेयर की गयी वीडियो (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
गलत दावे से शेयर की गयी वीडियो (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

मोदी को हवाई अड्डे पर लोगों का अभिवादन करते हुए दिखाने वाली एक समान तस्वीर का उपयोग CNBC-TV18 के एक रिपोर्ट में भी किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

रिपोर्ट में लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 20 जून 2023 को न्यूयॉर्क के जेऍफ़के हवाईअड्डे पर पहुंचे तो भारतीय मूल के लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए." 

एएफ़पी की तात्कालिक रिपोर्ट के अनुसार बातचीत के लिए वाशिंगटन जाने से पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज किया (आर्काइव्ड लिंक).

अगस्त 2024 में यूक्रेन की राजधानी कीव की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने पोलैंड में बातचीत की. पोलैंड पड़ोसी यूक्रेन का सहयोगी है और राजधानी कीव के लिए ट्रेनों में सवार होने वाले नेताओं के लिए एक प्रमुख अड्डा है (आर्काइव्ड लिंक).

'द इंडियन एक्सप्रेस' अखबार के एक लेख में मोदी के कीव पहुंचने का फ़ुटेज है, जिसमें उन्हें नारंगी शॉल पहने हुए ट्रेन के डिब्बे से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में मोदी को ट्रेन से निकलते हुए भी दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय के यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट जिसमें पीएम मोदी का कीव आगमन दिखाया गया है

इंडियन एक्सप्रेस के लेख में बताया गया है कि फ़रवरी 2022 में रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण विदेशी राष्ट्राध्यक्षों ने ट्रेन से ही कीव का दौरा किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें