सूडान में हुई हिंसा का वीडियो इज़रायल-हमास संघर्ष से जोड़कर शेयर किया गया

7 अक्टूबर 2023 को गाज़ा पट्टी से इज़रायल पर हमास के हिंसक हमले के बाद भड़के युद्ध में अब तक दोनों तरफ़ के हज़ारों नागरिकों की जान जा चुकी है जबकि 222 लोगों को हमास द्वारा बंधक बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इसी युद्ध से जोड़कर एक वीडियो सैकड़ों बार इस गलत दावे के साथ शेयर किया गया है कि यह एक टंकी के पास पानी पी रहे फ़िलिस्तीनी बच्चों पर इज़रायल की बमबारी दिखाता है. हालांकि वीडियो सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में सेना द्वारा एक ईंधन भंडार पर बमबारी का है.

वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर यहां 22 अक्टूबर को शेयर किया गया है जहां इसे 9000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भूख और प्यास से तड़प रहे #Palestine #Gaja के बच्चे जब पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे तो, जालिम कातिल #IsraelTerorrist ने ऊपर से बम गिरा दिया और कइयों की जान चली गई कई जल गए! क्या लाचारी है जो दुनिया यह सब देख रही है और देखकर आंख बंद कर लेती है.”

वीडियो में टंकीनुमा दो आकृतियों के पास खड़े लोगों के एक समूह पर घातक हवाई बमबारी देखी जा सकती है.

इज़रायल की स्थापना के बाद से हुए अबतक के सबसे घातक हमले में दोनों तरफ के हजारों नागरिक मारे गए हैं. इज़रायली सेना ने कहा है कि उन्हें लगभग 1,500 हमास लड़ाकों के शव मिले हैं. इज़रायली सरकार का कहना है कि अनुमानित 240 इज़रायली, विदेशी और दोहरी नागरिकता वाले नागरिकों को हमास द्वारा बंधक बना लिया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

7 अक्टूबर को यहूदियों के साप्ताहिक विश्राम दिवस के दौरान हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने वाहनों में, हवाई और समुद्री मार्ग से इज़रायली सीमा पार कर 1,000 से अधिक नागरिकों को सड़क पर, उनके घरों में या रेव पार्टी में मार दिया. उन्होंने इस हमले के दौरान दर्जनों इज़रायली, दोहरी राष्ट्रीयता वाले नागरिक और कुछ विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया. हमास सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध की शुरुआत से अब तक इज़रायली सेना के हमले में लगभग 9700 लोगों को मौत हुई है (आर्काइव्ड लिंक).

हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 3 नवंबर तक हवाई हमलों में 9,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शाामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि हमलों से हुए नुकसान और ईंधन की कमी के कारण गाज़ा भर में लगभग 16 अस्पताल अब काम नहीं कर रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 25 अक्टूबर 2023

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि दावा गलत है; यह वीडियो सूडान में सेना द्वारा एक ईंधन भंडार में बमबारी को दिखाता है, इसका हालिया इ़ज़रायल-हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.

सूडान का वीडियो

वीडियो के कीफ़्रेम्स को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा संस्करण सूडान स्थित एक न्यूज़ वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

रिपोर्ट की अरेबिक भाषा की हेडलाइन में लिखा है, “सूडानी सेना के एक ड्रोन ने खार्तूम में रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेस के एक ईंधन टैंकर पर बमबारी की.”

वीडियो को अल जज़ीरा सूडान के वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक पेज और और सूडान न्यूज़ के X अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.

अल जज़ीरा के फ़ेसबुक पेज पर शेयर किये गये वीडियो के अरैबिक कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, "सूडानी सेना के एक ड्रोन ने खार्तूम में रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेस के एक ईंधन टैंकर को टारगेट किया."

नीचे गलत दावे से शेयर किये गये वीडियो (बायें) औरअल जज़ीरा के फ़ेसबुक पेज पर शेयर किये गये वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना है.

Image

खार्तूम हवाई अड्डे के पास स्थित इस ईंधन भंडार को गूगल मैप्स पर भी यहां देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट के वीडियो (बायें) और गूगल मैप्स की लोकेशन (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना है:

Image

सूडान में जनरल अब्देल फ़तह अल-बुरहान के नेतृत्व वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के नेतृत्व वाले रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेस के बीच पिछले छह महीने से जारी युद्ध के परिणामस्वरूप राजधानी खार्तूम एक सैन्य बैरक में तब्दील हो चुकी है (आर्काइव्ड लिंक).

दो सैन्य जनरलों के बीत सत्ता को लेकर शुरु हुए इस संघर्ष के कारण अब तक 9,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. देश के अंदर और बाहर लाखों लोग विस्थापित हुए और आधी से अधिक आबादी को जीवित रहने के लिए बाहरी मानवीय सहायता पर निर्भर हो चुकी है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें