श्रीलंका में मालवाहक जहाज़ में आग लगने का पुराना वीडियो हालिया यमन संकट से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 31 जनवरी 2024, 12h48
- 3 मिनट
- द्वारा Roxana ROMERO, AFP अमेरीका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
वीडियो को X पर यहां 15 जनवरी 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "World War 3 का बिगुल बज चूका है यमन मुजाहिदीन ने लाल सागर में अमेरिकी जहाज पर हमला कर दिया है. यमन ने इजराइल के साथ साथ अमेरिका ब्रिटिश जहाज पर हमले कि चेतावनी दी है."
वीडियो, जिसे 500 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया है, कंटेनरों से लदे एक भारी भरकम मालवाहक जहाज़ को समुद्र के बीच जलते हुए दिखाता है.
एएफ़पी ने अपनी 15 जनवरी 2024 की रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि हूती विद्रोही समूह ने लाल सागर में एक अमेरिकी मालवाहक जहाज़ पर यमन से मिसाइल हमला किया है.
ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा एजेंसी (UKMTO) के अनुसार जहाज़ पर अदन के यमनी बंदरगाह के दक्षिण-पूर्व में "ऊपर से एक मिसाइल द्वारा हमला किया गया था."
यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोहियों ने हाल के हफ़्तों में उन जहाज़ों पर कई हमले किए हैं जिन्हें वे लाल सागर में इज़राइल से जुड़े हुए मानते हैं.
हालांकि यह वीडियो 2021 का है और श्रीलंका के बंदरगाह में एक जहाज़ को जलते हुए दिखाता है.
2021 का वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर एएफ़पी को वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला जिसे 25 मई 2021 को श्रीलंका वायु सेना के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का डिस्क्रिप्शन है, "जहाज़ एक्स-प्रेस पर्ल का लेटेस्ट वीडियो जो वर्तमान में आग की लपटों में घिरा हुआ है. फ़ुटेज SLAF Bell 212 द्वारा रिकॉर्ड की गई है."
एएफ़पी ने जब आगे जहाज़ की तस्वीरों को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया तब अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड की गई जहाज़ की अन्य तस्वीरें और वीडियो फ़ुटेज मिलीं (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे से शेयर किये गये वीडियो और श्रीलंका वायु सेना द्वारा प्रकाशित मूल वीडियो के बीच तुलना करने से पता चलता है कि दोनों वीडियो एक ही हैं.
जहां गलत दावे की पोस्ट के वीडियो को उलट दिया गया है जिससे जहाज़ दाईं ओर दिख रहा है वहीं मूल रूप में यह बाईं ओर था. वायु सेना के वीडियो के 30 सेकेंड के मार्क से मूल वीडियो देखा जा सकता है.
जहाज़ के सामने वाले हिस्से में एक सफ़ेद प्लेट है और उस पूरे हिस्से को लाल रंग में देखा जा सकता है. इसके अतिरिक्त, दोनों वीडियो में कंटेनरों का रंग भी समान रूप से व्यवस्थित किया गया है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और श्रीलंका वायु सेना के यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना है जिसमें समान तत्वों को एएफ़पी द्वारा हाईलाइट किया गया है.
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार व्यापारी जहाज़ एक्स-प्रेस पर्ल केमिकल से लदे कंटेनर ले जा रहा था जिसमें 20 मई, 2021 को श्रीलंका के तट पर आग लग गई थी.
श्रीलंका नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 मई, 2021 को प्रकाशित एक बयान के अनुसार सिंगापुर में पंजीकृत 25 सदस्यीय यह कंटेनर जहाज़ भारत के हज़ीरा बंदरगाह से 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायनों सहित सौंदर्य प्रसाधनों के उत्पादों वाले 1,486 कंटेनर ले जा रहा था (आर्काइव्ड लिंक).
आग लगने के लगभग 13 दिनों के बाद, जहाज़ अपने टैंकों में कई सौ टन तेल के साथ समुद्र में डूब गया.
एएफ़पी ने जहाज़ में आग लगने की वीडियो रिपोर्ट यहां प्रकाशित की है.