चेन्नई में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन के दावे से शेयर की गयी तस्वीर पुरी रथ यात्रा की है

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में चेन्नई में हुए प्रदर्शन के दावे से सड़क पर उमड़ी भीड़ की एक पुरानी और असंबंधित तस्वीर शेयर की जा रही है. यह तस्वीर जून 2023 में ओडिशा के पुरी शहर में आयोजित रथ यात्रा में जुटी भीड़ की है. अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में हुए प्रदर्शन से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर की गयी तस्वीर का कैप्शन है, "यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है...केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है Chennai". 

ज्ञात हो कि 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में कथित तौर पर संलिप्तता की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पहले 8 दिन की रिमांड और बाद में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का मार्च 28, 2024 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यहां यह तस्वीर शेयर की गयी है. 

हालांकि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह 2023 में ओडिशा के पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा की तस्वीर है.  

रथ यात्रा की तस्वीर

एएफ़पी ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो ‘टाइम्स कंटेंट’ नाम की वेबसाइट पर हूबहू यही फ़ोटो अपलोड की गई मिली. यह वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह' से सम्बन्ध रखती है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

फ़ोटो के साथ  डिसक्रिप्शन में लिखा है कि “पुरी में वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा: 20 जून, 2023 को पुरी, ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़”.

गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और टाइम्स कंटेंट की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना नीचे दी गई है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और टाइम्स कंटेंट की वेबसाइट (दाएं) पर मौजूद तस्वीर की तुलना

आगे कीवर्ड सर्च में हमें पुरी पुलिस के आधिकारिक X हैंडल पर भी 21 जून 2023 को यही तस्वीर पोस्ट की हुई मिली. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी 20 जून 2023 को अपने आधिकारिक X हैंडल पर रथयात्रा की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें यह तस्वीर भी देखी जा सकती है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर में दिख रही इमारतों को जियो-लोकेट किया है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे एएफ़पी द्वारा हाइलाइट की गई समानताओं के साथ गलत दावे से शेयर की जा रही तस्वीर (बाएं) और इसी स्थान के गूगल स्ट्रीट व्यू के एक स्क्रीनशॉट (दाएं) के बीच तुलना की गई है.

Image
एएफ़पी द्वारा हाइलाइट की गई समानताओं के साथ गलत दावे शेयर की जा रही तस्वीर (बाएं) और इसी स्थान के गूगल स्ट्रीट व्यू के एक स्क्रीनशॉट (दाएं) के बीच तुलना

एएफ़पी इससे पहले भी अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध से सम्बंधित गलत दावों फ़ैक्ट चेक कर चुका है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें