अर्जेंटीना में गायक को देखने उमड़ी भीड़ का वीडियो हालिया ईरान हमले से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 18 अप्रैल 2024, 06h41
- 3 मिनट
- द्वारा Bill MCCARTHY, एफप उत्तरी अमेरिका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 14 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "अभी तक #ईरान ने एक भी हमला रिहायशी इलाकों में नहीं किया है फिर भी इसराइल द्वारा किए जा रहे फिलिस्तियों के नरसंहार पर पॉपकॉर्न खाते हुए नरसंहार का आनंद लेने वाले इजरायलीयों की स्थिति को देखें. ईरानी मिसाइल हमले के बाद नरसंहार करने वाले इजरायली भागते हुए."
लगबग 7-सेकेंड के वीडियो में एक सड़क पर लोगों को दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किया गया है.
हालांकि दावा गलत है. वीडियो अर्जेंटीना में एक गायक के प्रशंसकों को दिखाता है.
अर्जेंटीना का वीडियो
ये दावे ईरान के 13 अप्रैल को इज़रायल पर हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पोस्ट्स में शेयर किये जा रहे हैं, और ईरान ने इस हमले को फ़िलीस्तीन के समर्थन में उठाया गया कदम बताया है.
ज्ञात हो कि 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास को सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों की बौछार से निशाना बनाया था और इसके लिए व्यापक रूप से इज़रायल को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. ईरान के इस हमले को दमिश्क के प्रतिशोध के तौर पर भी देखा जा रहा है.
जैसे ही विस्फ़ोट हुए, यरूशलेम के निवासियों ने छिपना शुरू कर दिया था. लेकिन ऑनलाइन शेयर की जा रही क्लिप का इससे कोई संबंध नहीं है.
हालांकि एएफ़पी इस फ़ुटेज के ओरिजनल सोर्स की पुष्टि नहीं कर सका, लेकिन X पोस्ट पर कई टिप्पणियों में दावा किया गया कि इसे ब्यूनस आयर्स में फ़ोर सीज़न्स के बाहर फ़िल्माया गया था जब मशहूर गायक टॉमलिंसन को देखने के लिए एकत्र हुए प्रशंसक दौड़ने लगे थे. कुछ यूज़र्स ने कहा कि वे भी भीड़ का हिस्सा थे और उनसे मिलने के लिये वहां इकठ्ठा हुए थे (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एएफ़पी ने फ़ोर सीज़न्स को जियोलोकेट किया,और गलत दावे की क्लिप (बायें) में क्रॉसवॉक, इमारतों और अन्य संरचनाओं को गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू इमेजरी के माध्यम से कैप्चर किए गए स्क्रीनशॉट (दायें) से मिलान किया (आर्काइव्ड लिंक).
क्लिप में दिख रहे होटल की मीडिया प्रबंधक डेल्फ़िना डापोंटे ने 15 अप्रैल को एक ईमेल में एएफ़पी से पुष्टि की है कि वीडियो में "ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में स्थित हमारा होटल" दिखाई दे रहा है.
डापोंटे ने कहा, "वहां प्रशंसक एक सेलिब्रिटी का इंतज़ार कर रहे हैं जो दो सप्ताह पहले हमारे होटल में था." "इज़रायल विवाद से इसका कोई लेना-देना नहीं है."
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में इंग्लैंड के डोनकास्टर के रहने वाले सिंगर टॉमलिंसन को उसी होटल में जाते और हवाई अड्डे पर इसी तरह की भीड़ से घिरे हुए देखा जा सकता है. गायक के आधिकारिक अकाउंट में भी 7 अप्रैल को शहर में प्रशंसकों के साथ घिरे हुए एक वीडियो शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
उस रात अर्जेंटीना के ऑनलाइन न्यूज़पेपर इन्फोबे द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में टॉमलिंसन को होटल के बाहर उसी एरिया में तस्वीरें खींचते, ऑटोग्राफ़ देते और समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. टॉमलिंसन फ़ैन पेज द्वारा X पर भी एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने टॉमलिंसन के मैनेजर से इस संबंध में कमेंट के लिये संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.