इलेक्टोरल बांड से जोड़कर शेयर की गयी न्यूयॉर्क टाइम्स की ये कटिंग फ़र्ज़ी है

केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी इलेक्टोरल बांड स्कीम को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा असंवैधानिक घोषित करने के बाद सोशल माडिया पर सैकड़ों यूज़र्स न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार की फ़र्ज़ी कटिंग शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अख़बार ने इलेक्टोरल बांड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक आर्टिकल प्रकाशित किया है. हालांकि ये दावा ग़लत है. एडिटेड कटिंग बनाने वाले व्यक्ति ने एएफ़पी से पुष्टि की कि "यह आर्टिकल एक व्यंग्य है जिसे मैंने एक टूल की मदद से तैयार किया है".

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 15 मार्च 2024 को कटिंग शेयर करते हुए लिखा, "इलेक्टोरल बॉन्ड पर इंटरनेशनल मीडिया दा न्यू यॉर्क टाइम्स बता रहा है कि राजा नंगा हो चुका है."

भारत सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को 2 जनवरी 2018 को लागू किया था (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस स्कीम के तहत सबसे अधिक चंदा मिला है (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि फ़रवरी 2024 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस इलेक्टोरल बांड स्कीम को "असंवैधानिक" घोषित कर दिया था.

Image
गलत दावे से शेयर किये जा रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 15 मार्च 2024

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित कार्टून के दावे से इस कटिंग को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि, यह कटिंग फ़र्ज़ी है. इसे एक X यूज़र द्वारा एक टूल की सहायता से तैयार किया गया है.

एडिटेड कटिंग

गलत दावे से शेयर की जा रही कटिंग को जब हमने ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें कई त्रुटियां नज़र आयीं. इसके अतिरिक्त, कटिंग के ऊपर 'सटायर (व्यंग) एडिशन' टेक्स्ट स्पष्ट लिखा है.

अधिक स्पष्टता के लिए हमने गलत दावे से  शेयर की जा रही कटिंग (दाएं) की न्यूयॉर्क टाइम्स के वास्तविक अंक के फ़्रंट पेज (बाएं) से तुलना की जिसमें विसंगतियों को एएफ़पी द्वारा हाईलाइट किया गया है.

Image
गलत दावे से  शेयर की जा रही कटिंग (बाएं) की न्यूयॉर्क टाइम्स के वास्तविक अंक के फ़्रंट पेज (दाएं) से तुलना

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया, "न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस प्रकार का कोई आर्टिकल, तस्वीर या हेडलाइन प्रकाशित नहीं किया है." 

गलत दावे से शेयर की जा रही कटिंग पर "educated billa" को इसका क्रेडिट दिया गया है. गूगल सर्च करने पर हमें एक X यूजर की प्रोफ़ाइल पर यह कटिंग अपलोड की हुई मिली (आर्काइव्ड लिंक). 

यूज़र ने एएफ़पी को बताया कि यह कटिंग उसने मज़ाक के तौर पर बनायी थी. 

उसने कहा, "यह एक सटायर है और इसे मैंने 'MS  paintbrush' टूल की मदद से बनाया है."

कटिंग में शेयर किये गये कार्टून को सर्च करने पर यह हमें एक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया मिला जिसे 2021 में बनाया गया था और इसका क्रेडिट "astaire" नामक आर्टिस्ट को दिया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image
वेबसाइट पर मौजूद वास्तविक कार्टून का स्क्रीनशॉट, 25 मार्च 2024 (Sachin BAGHEL)

एएफ़पी ने "astaire" से संपर्क किया तो उन्होंने एएफ़पी से पुष्टि करते हुए बताया कि "हां, ये कार्टून मैंने ही कुछ साल पहले बनाया था."  

यह कार्टून हमें astaire fabio के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी फ़रवरी 2021 को पोस्ट किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक). 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें