महेंद्र सिंह धोनी की पुरानी तस्वीर के साथ किया जा रहा है ये फ़र्ज़ी दावा

सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सैकड़ों बार शेयर की जा रही है जिसमें यह गलत दावा किया गया है कि वह देश में चल रहे आम चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं. दरअसल यह तस्वीर 2020 में पोस्ट की गई थी, जब उन्होंने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर 6 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का जश्न मनाया था.

फ़ेसबुक पर 19 अप्रैल 2024 को तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा गया, "समझदार को इशारा ही काफ़ी है..!! धोनी जी भी कह रहे है हाथ बदलेगा हालात ! कांग्रेस को वोट करे."

इस तस्वीर में धोनी अपनी दाईं हथेली ऊपर उठायें हुए और बाएं हाथ की तर्जनी उंगली दिखाते नज़र आ रहे हैं. 

आम चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन से ही यह तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि धोनी ने हथेली का यह इशारा मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करने के लिए किया था. ज्ञात हो कि हाथ का पंजा कांग्रेस पार्टी का चुनावी चिह्न है. 

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 19 अप्रैल 2024

सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे पोस्ट्स पर यूज़र्स के कमेंट्स से पता चलता है कि कई लोगों ने इसे सच मान लिया है.

एक यूज़र ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "समझदार मतदाताओं को एक छिपा हुआ संदेश. मुझे यह पसंद आया."

एक अन्य ने लिखा, "यह शानदार है कि हमारे कप्तान हमारे साथ है और यह विभाजनकारी राजनीति को हराने के लिए काफ़ी है."

यह तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यहां और फे़सबुक पर यहां  शेयर किया गया. 

हालांकि यह दावा गलत है. यह तस्वीर 2020 में ली गई थी जब धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने X पर अपने 6 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किये थे. 

तस्वीर 2020 की है

एएफ़पी ने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए यह पाया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी तस्वीर को 5 अक्टूबर 2020 को अपने X हैंडल पर पोस्ट किया था. पोस्ट के नीचे तमिल भाषा में इस बात की जानकारी दी गई थी कि ट्विटर पर उनकी टीम ने 6 मिलियन फॉलोवर पूरे कर लिए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

इसी तस्वीर को उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
झूठे दावे वाली पोस्ट (बाएं) और चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा X पर शेयर की गयी पोस्ट (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

न्यूज18 ने भी 5 अक्टूबर 2020 को इस बात की पुष्टि करते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की कि धोनी ने टीम के छह मिलियन फॉलोवर्स पूरे होने पर अपने साथियों के साथ तस्वीर खिंचवाई थी (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी को इस बात कि पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली कि धोनी ने चुनाव में कभी खुलेआम कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की अपील की है.

लोकसभा चुनाव से संबंधित गलत ख़बरों को एएफ़पी इससे पहले यहां और यहां फ़ैक्ट चेक कर चुका है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें