तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के इंटरव्यू का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया

भारत में चल रहे आम चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि "सेक्स" उनकी ऊर्जा का स्रोत है. हालांकि असल वीडियो में महुआ मोइत्रा ने "एग्स" (अंडे) कहा था, न कि "सेक्स".

 वीडियो को 18 अप्रैल, 2024 को एक फ़ेसबुक यूज़र ने शेयर किया. पोस्ट में दिखाई दे रही क्लिप पर  2.2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ है.

इस क्लिप में एक व्यक्ति, जो वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा, महुआ मोइत्रा से पूछता है, "आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है?" जिसके जवाब में वह कहती है, "एग्स ,एग्स".

हालांकि, क्लिप के फ़ेसबुक पोस्ट का कैप्शन है: "सेक्स मेरी ऊर्जा का स्रोत है. महुआ मोइत्रा."

Image
गलत दावे से शेयर की गयी पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 18 अप्रैल, 2024

द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सदस्य महुआ मोइत्रा को दिसंबर 2023 में संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के बाद सदन से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि मोइत्रा ने इन आरोपों को ख़ारिज़ किया है.

इस क्लिप को समान दावे से अनेक यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर यहां, यहां और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यहां शेयर किया है.

सोशल मीडिया पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स देख कर यह प्रतीत होता है कि जहां कुछ यूज़र्स ने मोइत्रा को "एग्स" कहते हुए सही सुना, वहीं अन्य लोग गुमराह हुए हैं.

एक यूज़र ने लिखा "बेशर्म."

वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, "क्या वह ऐसा कह रही है...सचमुच...क्या कोई इतना बेशर्म हो सकता है?"

गलत दावा

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 13 अप्रैल, 2024 को यही वीडियो ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म 'न्यूज़ द ट्रुथ' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की अंग्रेज़ी हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है: "'मैं क्षमाप्रार्थी नहीं हूँ': तमाल साहा के साथ बातचीत में टीएमसी की महुआ मोइत्रा."

गलत दावा करने वाली क्लिप वीडियो के 2:35 मार्क से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और न्यूज़ द ट्रुथ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए असल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और न्यूज़ द ट्रुथ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए असल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

महुआ मोइत्रा का इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर तमाल साहा ने 18 अप्रैल को X पर एक पोस्ट के ज़रिए दावे को गलत बताया (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का कैप्शन है, "क्योंकि यह मेरा इंटरव्यू है, मुझे स्पष्ट करने दें. मैंने महुआ मोइत्रा से पूछा: सुबह सवेरे आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है? महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया: एग्स."

तमाल साहा ने 19 अप्रैल को एएफ़पी को बताया, "लोग वही सुनेंगे जो वे सुनना चाहते हैं. यह उनकी मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बताता है."

साहा ने इंटरव्यू के असल वीडियो को एएफ़पी के साथ शेयर किया जिसकी पड़ताल से मालूम होता है कि मोइत्रा ने जवाब में "एग्स, एग्स" ही कहा था.

लोकसभा चुनाव से संबंधित गलत ख़बरों को एएफ़पी इससे पहले यहां और यहां फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें