भाजपा की आलोचना करते मायावती का वीडियो एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

देश में अलग-अलग चरणों में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी फ़र्ज़ी सूचनायें भी लगातार शेयर की जा रही हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट्स में इस गलत दावे से शेयर किया गया कि उन्होंने एक रैली के दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की है. हालांकि वीडियो के लंबे संस्करण में मायावती भाजपा सरकार की मुफ़्त राशन योजना की आलोचना करती सुनाई दे रही हैं.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 5 मई 2024 को शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "अब तो मायावती ने भी भाजपा को वोट देने की अपील कर दी है! डा. बाबासाहेब आंबेडकर जी और मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को खत्म करने का मायावतीजी ने बीड़ा उठाया है. मिशन को हम बचा रहे है. बसपाई नेक केडर घरों में चुपचाप न बैठे. मैदान में उतरे और हमे साथ सहयोग दे. यह लड़ाई देश और संविधान को बचाने की है."

वीडियो में मायावती कहती हैं, "नरेंद्र मोदी ने आपको मुफ़्त राशन दिया है, इसलिए आपको इस चुनाव में भाजपा को वोट देकर उनका कर्ज चुकाना होगा."

पोस्ट में शेयर किये गये 15-सेकंड के वीडियो के ऊपर लिखा है, "अब तो मायावती ने भी कर दी भाजपा को वोट देने की अपील."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है. 

ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं है बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि ये दावा गलत है, मायावती की स्पीच को एडिट किया गया है.

एडिटेड क्लिप

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर मायावती का पूरा भाषण 4 मई, 2024 को बीएसपी के आधिकारिक चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है, "मायावती | आगरा, उत्तर प्रदेश में रैली | लोकसभा चुनाव 2024."

नीचे भ्रामक दावे की पोस्ट (बाएं) और बीएसपी के चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
भ्रामक दावे की पोस्ट (बाएं) और बीएसपी के चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

भ्रामक पोस्ट में शेयर की गई 15 सेकंड की क्लिप यूट्यूब वीडियो के 25:41 मिनट के मार्क से शुरू होने वाले हिस्से से मेल खाती है जिसमें मायावती कहती हैं: "मैं कहना चाहती हूं कि सर्वसमाज के गरीब लोगों को भाजपा सरकार ने थोड़ा राशन और खाद्य सामग्री आदि दिया है."

"अब चुनाव के दौरान भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता गांव-गांव घूम रहे हैं लोगों को गुमराह करने के लिये कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने आपको मुफ़्त राशन दिया है, इसलिए आपको इस चुनाव में भाजपा को वोट देकर उनका कर्ज चुकाना है."

मायावती अपने भाषण में कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों को मुफ़्त राशन देने की योजना का ज़िक्र कर रही हैं जिसे भारत सरकार ने 2020 में शुरू किया था (आर्काइव्ड लिंक).

इस योजना के तहत हर महीने गरीब लोगों को पांच किलोग्राम अनाज दिया जाता है जिसे केन्द्र सरकार ने जनवरी 2024 में पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया था (आर्काइव्ड लिंक).

यूट्यूब वीडियो के 26:35 मिनट के मार्क पर मायावती कहती हैं, "लेकिन मैं अपने सभी गरीब लोगों को कहना चाहती हूं कि भाजपा सरकार ने जो थोड़ा बहुत राशन दिया है, वह भाजपा ने अपनी जेब से नहीं दिया है."

"नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी जेब से नहीं दिया है बल्कि यह करदाताओं के पैसे से दिया जा रहा है."

मायावती ने अपने भाषण में कहीं भी लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए नहीं कहा है.

डेक्कन हेराल्ड और द प्रिंट की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि उन्होंने लोगों से फ़्री राशन के बदले भाजपा को वोट देने के लिए बाध्य न महसूस करने के लिए कहा था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य फ़र्जी सूचनाओं को यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें