कन्हैया कुमार द्वारा इस्लाम अपनाने के दावे से शेयर की गयी वीडियो क्लिप एडिटेड है
- प्रकाशित 25 मई 2024, 14h47
- 4 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 2 मई 2024 को पोस्ट किये गए वीडियो का कैप्शन है, "मै मुसलमान बन चुका हूं...! सबको मुसलमान बन जाना चाहिए... पुराना (हिंदू) धर्म बेकार है..! अल्लाह से ताकतवर कोई नही..! इस्लाम में छुआछूत नही है..!"
वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर समझ आता है कि इसे तीन क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है.
पहली क्लिप में कन्हैया कुमार कहते हैं, "हमारा इतिहास यहां से जुड़ा हुआ है. हम सारे के सारे लोग अरब से चलकर यहां नहीं आए हैं. हम यहीं पर पले-बढ़ें हैं और इस धर्म की जो खासियत थी और जो पुराने धर्म थे, जिसमें छुआछूत था, उसकी वजह से लोगों ने छोड़ करके इस धर्म को अपनाया है. क्योंकि ये पीस की बात करता है, बराबरी की बात करता है, मस्जिद में ऊंच-नीच नहीं होता है. इस आधार पर हमने इस धर्म को अपनाया है. इसको छोड़कर के हम नहीं जाएंगे..."
दूसरी क्लिप में वो कहते हैं, "हम खुद को भी बचाएंगे और कौम को बचाते हुए इस देश को भी बचाएंगे. यह हमारी बुनियादी ज़िम्मेदारी है."
तीसरी में कन्हैया कहते हैं, "अल्लाह के पास बहुत ताकत है. अल्लाह-ताला हमारी रक्षा करेंगे."
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां तथा X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि शेयर किये जा रहे पोस्ट पर एएफ़पी से बात करते हुए कन्हैया कुमार के निजी सहायक ने मई 17 को कहा: "कन्हैया ने इस्लाम नहीं अपनाया है. वो हिन्दू हैं."
एडिटेड वीडियो
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 27 अगस्त, 2018 को लोकल मीडिया आउटलेट 'वन चैनल' के यूट्यूब अकाउंट पर इस वीडियो का लम्बा वर्ज़न अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का शीर्षक है, "कन्हैया कुमार ने नांदेड़ में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगो के सवालो के दिए जवाब"(आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे से शेयर की गयी वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर मौजूद वास्तविक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
30 मिनट के इस वीडियो को पूरा देखने पर स्पष्ट होता है कि कन्हैया कुमार कहीं भी इस्लाम धर्म अपनाने के बारे में नहीं बोलते हैं.
पहली क्लिप, जो 12 मिनट 3 सेकंड से शुरू होती है, को थोड़ा पहले से देखने पर स्पष्ट होता है कि कन्हैया कुमार भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के भाषण के बारे में बोल रहे थे.
सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे वीडियो से मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के भाषण का सन्दर्भ काट दिया गया (आर्काइव्ड लिंक).
दूसरी क्लिप 16 मिनट 1 सेकंड और तीसरी क्लिप 15 मिनट 12 सेकंड से शुरू होती हैं. इन दोनों क्लिप्स में भी कन्हैया कुमार के बयान को सन्दर्भ से अलग कर के शेयर किया गया है.
कन्हैया कुमार सभा में मौजूद लोगों को बता रहे थे कि किस प्रकार समाज में मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने के प्रयास का प्रतिकार करना है. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "संविधान ने हमें समान अधिकार दिए हैं, यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही हमारा है. हम अपनी सुरक्षा करेंगे और ऐसा करते हुए अपने समुदाय और राष्ट्र की भी सुरक्षा करेंगे. यह हमारी मूलभूत ज़िम्मेदारी है."
आगे कन्हैया कहते हैं, "यदि कोई कोई भी कौम का रहबर बनकर आए और यह कहे कि हम धर्म बचाएंगे, तो उनसे कहिए कि 'हमारे अल्लाह में बहुत ताकत है, अल्लाह-ताला हमारी रक्षा करेंगे'. हमको कोई धर्म बचाने वाला नहीं चाहिए, हमें वो चाहिए जो हमारे लिए शिक्षा की बात कर सके, हमारे लिए रोज़गार की बात कर सके."
एएफ़पी ने कन्हैया कुमार से सम्पर्क किया. कन्हैया के निजी सहायक ने 17 मई 2024 को इस दावे का खंडन करते हुए पुष्टि की, "कन्हैया कुमार हिन्दू हैं, उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है."
लोकसभा चुनाव से संबंधित गलत ख़बरों को एएफ़पी इससे पहले यहां फ़ैक्ट चेक कर चुका है.