कंगना रनौत के भाषण का वीडियो क्लिप एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट्स पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. वीडियो में कंगना कथित तौर पर कहती हैं कि उनकी  रैलियों में भाग लेने वाले लोग उन्हें सिर्फ़ देखने आते हैं, वोट नहीं देंगे.  जबकि ओरिजनल वीडियो में कंगना अपने विरोधियों की आलोचना कर रही हैं.  

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 6 मई 2024 को शेयर किया गया है जिसमें कंगना को मंच पर भाषण देते हुए देखा जा सकता है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती. शेयर तो बनता है, हो जाओ शुरू."

वीडियो में कंगना कहती हैं, "यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है, वो वोट नहीं देगी. वो मात्र यह देखने को आती है वो चीज़ क्या है. क्या वो हुस्न परी आयी है मुंबई से, यह जो लेकर आए है. तो वो इस चीज़ को देखने के लिए आते है. मैं कोई चीज़ नहीं हूँ."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स देख कर यह प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "मतलब कंगना को भी अपनी औक़ात पता है."

वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, "दिखावा कर रही है."

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यहां शेयर किया गया है.

एडिटेड क्लिप

गूगल पर वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर कंगना का पूरा भाषण 2 मई, 2024 को ETV भारत की वेबसाइट पर पब्लिश किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

मूल वीडियो में कंगना कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां और वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह की ओर इशारा कर रही हैं.

वीडियो में कंगना कहती हैं, "एक बात से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. जो शहजादे हैं, उन्होंने भी अपनी पत्नी के साथ कोई अच्छा सलूक नहीं किया तो शायद महिलाओं का सम्मान करना उन्हें नहीं आता है.  उनकी पत्नी कहती हैं कि उनको हर तरीके से प्रताड़ित किया जाता था."

भ्रामक पोस्ट में शेयर की गई क्लिप ओरिजिनल वीडियो के 45-सेकंड मार्क से शुरू होने वाले हिस्से से मेल खाती है.

ETV भारत के वीडियो के 00:38 सेकंड के मार्क पर कंगना कहती हैं, "प्रतिभा जी जिनको मैं अपनी माता स्वरुप समझती हूं उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी वो मात्र ये देखने के लिये आती है कि वो चीज़ क्या है."

भाषण के इस हिस्से को सन्दर्भ से अलग शेयर किया गया है.

रनौत ने प्रतिभा सिंह की आलोचना करते हुए कहा, "उनकी भी एक बेटी है. एक बेटी को इस तरह की भाषा बोलना कि एक चीज़ मुंबई से आई है और उसको देखने के लिए लोग आते है, यह बहुत ही दुखजनक है."

नीचे गलत दावे शेयर किये गये पोस्ट (बाएं) और ETV भारत की वेबसाइट पर अपलोड किये गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे शेयर किये गये पोस्ट (बाएं) और ETV भारत की वेबसाइट पर अपलोड किये गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

एबीपी न्यूज़ ने भी 3 मई, 2024 को कंगना के वास्तविक भाषण के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट पब्लिश की है (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य फ़र्जी सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक यहां किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें