लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीतने की बात कहते राहुल गांधी का वीडियो एडिटेड है

लोकसभा चुनाव के अभियान से जोड़कर सोशल मीडिया पोस्ट्स में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो जिसमें वे कथित तौर पर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीतने की बात करते दिख रहे हैं, को गलत दावे से शेयर कर कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात कही है. हालांकि एएफ़पी ने पाया कि गांधी ने 29 मई, 2024 तक ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं की है. मूल वीडियो में उन्होंने वास्तव में कहा था कि विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों में भाजपा को हराएगा.

वीडियो को 14 मई, 2024 को सोशल मीडिया साइट X पर यहां पोस्ट किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "आज की ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने भरी सभा में बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है कि आने वाले 4 जून को… आगे आप खुद सुन लीजिये. आयेंगे तो मोदी ही."

वीडियो में राहुल गांधी को एक मंच से बोलते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के एक हिस्से में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है: "नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे. आप लिखकर ले लीजिए, 4 जून को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है, आप देख लेना हमारे गठबंधन को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलेगी."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव की मैराथन प्रक्रिया देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग पूरी हो चुकी है. 19 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किये जायेंगे.

एडिटेड वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां और X पर यहां शेयर किया गया है. 

पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "जब यह मूर्ख पहले से ही जानता है कि मोदी चुनाव जीतेंगे, तो यह चुनाव क्यों  लड़ रहा है."

एक अन्य ने लिखा, "देश के लोगों को पता चल गया है कि राहुल गांधी एक मूर्ख नेता है, और कांग्रेस पार्टी का विनाश उसके हाथों में है."

लेकिन 29 मई, 2024 तक एएफ़पी को ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है जिसमें राहुल गांधी ने भाजपा के चुनाव जीतने की बात कही हो.

वास्तव में, वीडियो को राहुल गांधी के एक लंबे भाषण से एडिट कर शेयर किया गया है जिसमें वे भाजपा के हारने की बात कर रहे हैं.

 एडिटेड वीडियो

यूट्यूब में कीवर्ड सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के भाषण का पूरा वीडियो 10 मई, 2024 को कांग्रेस पार्टी के वेरिफ़ाइड अकाउंट पर लाइवस्ट्रीम किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार इसे उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में फ़िल्माया गया था. 

डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "कानपुर में राहुल गांधी की दहाड़, यह भाषण पूरे चुनाव को पलट देगा! 'मोदी तो गया... अलविदा, शुक्रिया."

नीचे गलत दावे से शेयर की गई एडिटेड क्लिप (बाएं) और कांग्रेस पार्टी के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई एडिटेड क्लिप (बाएं) और कांग्रेस पार्टी के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

गलत दावे से शेयर किया गया एडिटेड वीडियो, यूट्यूब में अपलोड लंबे वीडियो के 0:57 मिनट के मार्क से शुरू होने वाले हिस्से से मेल खाता है.

वीडियो में वास्तव में राहुल गांधी ने कहा था: "नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. इसे लिख कर ले लो. नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते (आर्काइव्ड लिंक)."

एडिटेड वीडियो में "नहीं" शब्द को काट कर हटा दिया गया है.

इसके अलावा, वीडियो में 1:41 मिनट के मार्क पर राहुल गांधी कहते हैं: "हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है अब आप देखिए, हमारे गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 से कम एक सीट नहीं मिलेगी."

गलत दावे के वीडियो में इस हिस्से को भी इस तरह से एडिट कर शेयर किया गया है जिससे प्रतीत हो कि उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन को राज्य में "एक भी सीट नहीं मिलेगी."

एएफ़पी ने लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य फ़र्जी सूचनाओं को यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें