
असल नहीं, AI जनरेटेड है योगी और कंगना का यह वीडियो
- प्रकाशित 10 अप्रैल 2025, 13h27
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 16 फ़रवरी 2025 को वीडियो शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा, "वह दिन गए कि मोहब्बत थी जान की बाजी, किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता!!"
वीडियो में कंगना रनौत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह भेंट करती हैं और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले लगते नज़र आते हैं.
वीडियो के ऊपर "हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी" लिखा हुआ है.

फ़ेसबुक और X पर शेयर किये गए पोस्ट पर आये कमेंट्स से स्पष्ट होता है कि यूज़र्स इस वीडियो को वास्तविक मान रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "आपको एक महिला को इस तरह गले नहीं लगाना चाहिए योगी जी."
एक अन्य ने लिखा, "यह है योगी की असलियत."
हालांकि वीडियो AI की मदद से बनायी गयी है.
AI जेनरेटेड वीडियो
कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही तस्वीर मिली जिसे 1 अक्टूबर, 2021 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट का कैप्शन है, "मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जी ने शिष्टाचार भेंट की."

गलत दावे से शेयर की गई क्लिप में 'Hailuo AI' वॉटरमार्क है जो शंघाई स्टार्ट-अप मिनीमैक्स द्वारा विकसित एक AI वीडियो जेनरेशन टूल है जो टेक्स्ट कमांड का उपयोग करके दृश्य (विज़ुअल्स) बनाता है (आर्काइव्ड लिंक).
कंगना रनौत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बैठक की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
मीडिया आउटलेट्स ने भी इस मुलाकात के बारे में वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पूरी मुलाकात के दौरान वे गले नहीं मिलते हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में मशीन लर्निंग और मीडिया फ़ोरेंसिक लैब के निदेशक प्रोफेसर शू हू ने एएफ़पी को बताया कि वीडियो में मौजूद विसंगतियां पुष्टि करती हैं कि इसे AI टूल से तैयार किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
उन्होंने 26 मार्च को बताया, "वीडियो में AI वॉटरमार्क के अलावा, शुरुआत में कंगना ने ब्रेसलेट नहीं पहना हुआ है लेकिन वीडियो के अंत में उन्हें दो ब्रेसलेट पहने देखा जा सकता है. यह विसंगति पुष्टि करती है कि इसे AI द्वारा जेनरेट किया गया है."

