
ईरानी मिसाइल हमले के दावे से शेयर किया गया वीडियो ब्रिटेन में लगी आग का है
- प्रकाशित 2 जुलाई 2025, 06h31
- 4 मिनट
- द्वारा Harshana SILVA, एफप श्रीलंका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर जून 22, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "ट्रंप को लगा उसके हमले करने से ईरान डर जाएगा, लेकिन हुआ इसका उल्टा, अब ईरान और ताकत से इज़राइल पर हमले कर रहा है, इज़राइल पे आज के हमले के बाद 10 हजार इज़राइली नागरिक इज़राइल छोड़ के भाग रहे हैं, तेल अवीव पूरी तरह से जल रहा है, हाइफा नष्ट हो रहा है."

ज्ञात हो कि जून 13 को इज़रायल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने हर दिन मिसाइलें दागनी शुरू कर दी, जिससे मध्य पूर्व के ये दोनों प्रतिद्वंदी देश, इतिहास की अब तक की सबसे गंभीर टकराव की स्थिति में आ गये.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 23 को घोषणा की कि ईरान और इज़रायल के बीच सीज़फ़ायर पर सहमति बन गई है (आर्काइव्ड लिंक). इस 12 दिन के संघर्ष में ईरान में 627 से ज़्यादा और इज़रायल में 28 लोगों की मौत हुई है.
वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और X पर भी शेयर किया गया है.
हालांकि हाइफ़ा में एक आयल रिफ़ाइनरी पर जून 15 को ईरानी मिसाइल से हमला किया गया था लेकिन यह वीडियो इस संघर्ष से संबंधित नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी पहले भी इसी वीडियो के साथ किये जा रहे एक अन्य गलत दावे का खंडन कर चुका है.
वीडियो के कीफ़्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो यूट्यूब पर अप्रैल 29 को अपलोड किया गया मिला, जिसके कैप्शन में लिखा है: "कोवेंट्री, ऑक्सफोर्डशायर, इंग्लैंड में बंद पड़े हेनली कॉलेज की इमारत में भीषण आग (आर्काइव्ड लिंक)."

ब्रिटेन के न्यूज़ चैनल बीबीसी और द सन ने भी उस आग की तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित किए थे, जो कोवेंट्री में एक बंद पड़े पुराने स्कूल भवन में लगी थी (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).
वेस्ट मिडलैंड्स फ़ायर सर्विस ने घटना वाले दिन एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि आग में किसी के घायल या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने अगले दिन घोषणा की कि इस आगजनी की घटना के सिलसिले में दो किशोर लड़कों को आगजनी के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
गूगल स्ट्रीट व्यू की तस्वीरों से भी यह साबित होता है कि गलत दावे के वीडियो में नज़र आ रही लाल इमारत कोवेंट्री, इंग्लैंड में स्थित है -- इज़राइल में नहीं (आर्काइव्ड लिंक).

ईरान-इज़रायल संघर्ष से संबंधित अन्य फ़ैक्ट-चेक एएफ़पी ने यहां किये हैं.
