वीडियो गेम 'वॉर थंडर' की फ़ुटेज यूक्रेन युद्ध से जोड़ ग़लत दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 14 मार्च 2022, 10h51
- अपडेटेड 15 मार्च 2022, 08h10
- 3 मिनट
- द्वारा AFP हॉन्ग कॉन्ग
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
इसे फ़ेसबुक पर 24 फ़रवरी को यहां पोस्ट करते हुए लिखा गया, "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है और रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. #RussiaUkraine #ukraine #russia #worldwar3."
वीडियो में आसमान में दागी गई मिसाइलों के हमले को दिखाया गया है जिसके बैकग्राउंड में हमले के समय सायरन की आवाज़ सुनाई देती है.
साथ ही वीबो (Weibo) में यूक्रेन से जोड़कर बिल्कुल इसी दावे वे साथ ये पोस्ट यहां और यहां शेयर की गई है. फ़ेसबुक पर यहां और Gettr पर यहां, यहां शेयर की गई है. वीडियो ऐप टिकटॉक के चीनी वर्जन Douyin में भी ये वीडियो यहां और यहां शेयर किया गया है.
वैश्विक दबाव की लगातार अनदेखी करते हुए रूस ने 1 मार्च को यूक्रेन के शहर खार्किव पर अपने आक्रमण के ज़रिये दबाव डाला है.
यूक्रेन का कहना है कि हमले के दौरान 14 बच्चों सहित 350 से ज़्यादा नागरिक मारे गये हैं, जबकि 5 लाख से अधिक लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं.
युद्ध से जुड़े अपडेट AFP की रिपोर्ट में यहां पढ़ें.
हालांकि ये वीडियो 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध से बहुत पहले का है.
कीवर्ड सर्च करने पर इसी वीडियो का एक लंबा हिस्सा 15 दिसंबर, 2021 को पैंड्रामोडो नाम के एक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित किया हुआ मिला.
यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वॉर थंडर में आयरन डोम #शॉर्ट्स."
नीचे ग़लत दावे से वायरल पोस्ट (बायें) और पैंड्रामोडो द्वारा अपलोड किये गये वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है.
AFP से बात करते हुए यूट्यूब यूज़र पैंड्रामोडो ने कहा कि इस वीडियो का "यूक्रेन में हालिया संघर्ष” से कोई लेना देना नहीं है.
"यह वीडियो वॉर थंडर नाम के वीडियो गेम की फ़ुटेज का उपयोग करते बनाये गये डिजिटल एनिमेशन को दिखाता है."
उन्होंने AFP को बताया कि, "वीडियो में आपको जो मिसाइल दिख रही है उसे भी 3D रेंडरिंग प्रोग्राम के ज़रिये बनाया गया है और इन सारे दृश्यों को खेल से ही लिया गया है."
"जो सायरन बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है वो आमतौर पर हमले की स्थिति में इज़राइल के शहरों में सुनाई देता है."
पैंड्रामोडो ने बाद में इस वीडियो को 25 फ़रवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया जो वायरल पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो की कम्यूटर द्वारा बनाई गई एनिमेटेड इमेजरी को डीटेल में बताता है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ग़लत और भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ सी आ गई है. इनसे जुड़े AFP के फ़ैक्ट-चेक यहां पढ़ें.
3 मार्च 2022 Updated last line to reflect local time in Peru where the YouTube channel is based