यूक्रेन संघर्ष

रूस और यूक्रेन का झंडा ओढ़े प्रेमी जोड़े की तस्वीर ग़लत दावे से वायरल

प्रकाशित 05/04/2022 , 12:40

रूसी और यूक्रेनी झंडों में लिपटे हुए एक युवक और युविका की तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये रूस के यूक्रेन पर युद्ध घोषणा के बाद लिया गया है. हालांकि ये दावा भ्रामक है: ये तस्वीर 2019 में पोलैंड में आयोजित एक संगीत समारोह में ली गयी थी जब एक प्रेमी प्रेमिका अपने देशों का झंडा ओर एक दुसरे को गले लगा रहे थे.