किसान आंदोलन के दौरान भाजपा नेता की पिटाई की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 8 फरवरी 2022, 10h05
- 2 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये तस्वीर 25 जनवरी 2022 को यहां फ़ेसबुक पर शेयर की गई.
तस्वीर में एक व्यक्ति फटा हुआ कुर्ता पहने पुलिसकर्मियों के साथ सड़क के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "वोट माँगने जनता के बीच गये भाजपा नेता जी का हाल, योगी बाबा को मैसेज करके बताया कि मैं ज़िंदा लौट कर आया हूँ. #UPElection2022."
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां और यहां बिल्कुल इसी दावे के साथ शेयर की गई है.
हालांकि तस्वीर को साधारण रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये ऑरिजनल तस्वीर आज तक की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2021 की एक ख़बर में प्रकाशित मिली.
आर्टिकल की हेडलाइन में लिखा है, "राजस्थान: कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने BJP नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज."
ख़बर के मुताबिक़ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल गंगापुर शहर में किसान आन्दोलन में गये थे जहां किसानों ने उनको दौड़ा लिया और कपड़े फाड़ दिये.
नीचे भ्रामक पोस्ट (बायें) और आज तक वेबसाइट की तस्वीर (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है.
इस घटना की और भी तस्वीरें एनडीटीवी और एएनआई की वेबसाइट पर 30 जुलाई 2021 को प्रकाशित की गई हैं.