किसान आंदोलन के दौरान भाजपा नेता की पिटाई की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 8 फरवरी 2022, 10h05
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान एक भाजपा नेता की जनता द्वारा पिटाई की तस्वीर है. तस्वीर में एक व्यक्ति फटे कपड़े पहने पुलिसकर्मियों के साथ दिखाई दे रहा है. हालांकि, पोस्ट के साथ ये तस्वीर भ्रामक दावे से शेयर की जा रही है. ये तस्वीर पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित हो चुकी है जब 2021 में राजस्थान में किसान आंदोलन के दौरान एक नेता की पिटाई का मामला सामने आया था.

ये तस्वीर 25 जनवरी 2022 को यहां फ़ेसबुक पर शेयर की गई.

Image
28 जनवरी 2022 को लिया गया भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

तस्वीर में एक व्यक्ति फटा हुआ कुर्ता पहने पुलिसकर्मियों के साथ सड़क के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "वोट माँगने जनता के बीच गये भाजपा नेता जी का हाल, योगी बाबा को मैसेज करके बताया कि मैं ज़िंदा लौट कर आया हूँ. #UPElection2022."

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां और यहां बिल्कुल इसी दावे के साथ शेयर की गई है.

हालांकि तस्वीर को साधारण रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये ऑरिजनल तस्वीर आज तक की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2021 की एक ख़बर में प्रकाशित मिली.

आर्टिकल की हेडलाइन में लिखा है, "राजस्थान: कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने BJP नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज."

ख़बर के मुताबिक़ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल गंगापुर शहर में किसान आन्दोलन में गये थे जहां किसानों ने उनको दौड़ा लिया और कपड़े फाड़ दिये.

नीचे भ्रामक पोस्ट (बायें) और आज तक वेबसाइट की तस्वीर (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है.

Image
भ्रामक पोस्ट (बायें) और आज तक वेबसाइट की तस्वीर (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना

इस घटना की और भी तस्वीरें एनडीटीवी और एएनआई की वेबसाइट पर 30 जुलाई 2021 को प्रकाशित की गई हैं.

Image
( Uzair RIZVI)

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें