टर्की में भूकंप से क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर कश्मीर की बताकर शेयर की गयी
प्रकाशित 27/03/2023 , 13:36
अफ़गानिस्तान सहित भारत में नई दिल्ली तक महसूस किये गये हालिया भूकंप के झटकों के बाद एक क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर को सोशल मीडिया पोस्ट पर कई बार शेयर किया गया है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय प्रशासित कश्मीर में भूकंप के बाद की स्थिति है. हालांकि वास्तव में यह फ़रवरी 2023 में टर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद टर्की के शहर कहामनमारस में एक ध्वस्त इमारत की तस्वीर है.